प्रयागराज: पिस्टल, जेवर और नकदी उड़ाने वाले दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं का पुलिस ने गुरुवार खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से टप्पेबाजी में गायब हुए माल की बरामदगी हुई है।
इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि लगातार टप्पेबाजी की घटना क्षेत्र में हो रही थी। खुलासे के लिए टीम बनाई गई है। गुरुवार को टीम ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कार्तिक कुमार और जय कुमार नायडू निवासी बी-49 जेजे कालोनी, वाल्मिकी गली, इंद्रपुरी, नई दिल्ली को नैनी के मलहरा फाटक पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नैनी में हुई टप्पेबाजी में चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल, पिस्टल की छह गोली, लैपटाप, जेवर सहित कई सामान व एक लाख 12 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।