भाईंदर: नोबल फाऊंडेशन द्वारा राहगीरों को खिचड़ी का वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। मीरा-भाईंदर की सामाजिक संस्था ' नोबल फॉउंडेशन ' द्वारा प्रति गुरुवार को भाईंदर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड , अंबे माता मंदिर मार्ग के कॉर्नर पर वर्षों से आवागमन करनेवाले राहगीरों को ' ताजा स्वादिष्ट बएवं गरमागरम खिचड़ी ' का वितरण किया जाता है। इस मौके पर ' अन्याय विरोधी संघर्ष समिति ' के अध्यक्ष व ' वरिष्ठ-पत्रकार ' सुभाष पांडेय, ' विश्व हिन्दू परिषद ' एवं ' बजरंग दल ' से जुड़े ' कर्मठ समाजसेवक ' गौरांग कंसारा, ' नोबल फाऊंडेशन ' से जुड़े विजय शाह, हेतल परिख, नितेश मोरे, अमर मिश्रा ' बजरंगी ', दीपेश जॉनी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। ' नोबल फाऊंडेशन ' संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ' अल-कैन इंटरनेशनल ' कंपनी के प्रोपराइटर व ' उद्योगपति ' विजय परिख हैं।गौरतलब है कि, ' नोबल फाऊंडेशन ' संस्था द्वारा ' कोविडकाल में ग़रीब एवं जरूरतमंदों को ' भरपूर सहयोग किया है। ' शिक्षा एवं चिकित्सा ' क्षेत्र में उपेक्षित लोगों का सहयोग कर उल्लेखनीय योगदान दे रही है। भाईंदर ( पूर्व ) एवं ( पश्चिम ) क्षेत्र में ' निःशुल्क दवाखाना ' एवं प्रतिदिन ' मात्र दस रुपये ' में भरपेट भोजन मुहैया करवा रही है।
![]() |
| Advt |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)