जौनपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्रों का दबदबा कायम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन
जौनपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदशर््ान किया। हाईस्कूल में लड़कों में मो. अज़हान ने 94% और लड़कियों में संस्कृति सोनी ने 93.7% अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का नाम जनपद में रोशन किया।
इसके अलावा लक्ष्य वाधवा ने 93%, हेबा फातिमा ने 90%, शिफा नाज ने 89.2% अंक अर्जित किया। इंटरमीडिएट में एंजेल यादव ने स्कूल में टॉप किया जब कि फैज़ा अनवर ने दूसरे और अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। निदेशक जारिया अदहमी व प्रिंसिपल अलका गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent