जौनपुर: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो दिन बाद युवक की थी शादी
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में बाजार से सामान लेकर घर लौटते समय पीछे से ठेले की टक्कर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजन पहुंचकर टेंपो से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया वहीं दूसरा का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार भैंसनी गांव सुभाष गौतम पुत्र धीरज गौतम (24) की शादी 14 मई को बारात खुटहन क्षेत्र के धमौर में तय थी लेकिन परिवार को क्या पता था कि शादी के पहले बेटे की अर्थी उठानी पड़ेगी शादी के तैयारियों के बीच धीरज की मौत हंसी खुशी परिवार में अचानक मानो पहाड़ टूट गया। बृहस्पतिवार की शाम धीरज मल्हनी बाजार में खरीदारी के लिए गया था जैसे ही धीरज घर के सौ मीटर की दुरी पर पहुंचा ही था कि दूसरी तरफ से आ रहे साईकल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो सामने की तरफ जा रहे ठेले से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे धीरज को गंभीर चोटे आई टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए किसी ने सूचना परिवार वालो को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने धीरज को आनन फानन में 108 सूचना दी फोन न लगने पर टेंपो से धीरज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल समय टेंपो में अपना दम तोड़ दिया।