वाहन टक्कर से दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अमेठी। जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात एक विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे तीन मोटरसाइकिल युवकों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार नारायण (40) और श्यामू (35) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में रामबरन नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
