महाराष्ट्र: पालघर में बस की ट्रक से टक्कर, 25 यात्री घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पालघर। जिले में ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद वाहन से एक बस के टकरा जाने के कारण 25 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कुदुस के पास उस वक्त हुई जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस 65 यात्रियों को लेकर पालघर से वाडा इलाके की ओर जा रही थी।

वाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रक के पीछे आ रही बस उससे टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक और खलासी समेत 25 लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 47 वर्षीय एक महिला को इलाज के लिए वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ