नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर पंचायत केराकत के 11 वार्डों में हुए चुनाव में में भाजपा व सपा के दो दो प्रत्याशी सभासद पद पर निर्वाचित हुए। जब कि शेष 9 सभासद निर्दलीय रूप में सभासद चुने गए। सभासद जीतने वाले प्रत्याशियों में गोला वार्ड से उषा देवी भाजपा,नाला पार प्रथम से मंजू सोनकर भाजपा,नरहन द्वितीय से रवीन्द्र कुमार यादव निर्दल, मेंहदी तला से फातिमा निर्दल,नाला पार द्वितीय से रानू देवी निर्दल, शेखजादा द्वितीय से मनोज कुमार यादव निर्दल, सिपाह प्रथम से कयाम खान सपा, सिपाह द्वितीय से अफरोज अहमद सपा ,नरहन तृतीय से फिरोज खान निर्दल, शेखजादा प्रथम से राजेश गुप्ता निर्दल व नरहन प्रथम से सरिता गुप्ता निर्दल प्रत्याशी शामिल हैं। सबसे कम मतों से जीतने वाले सिपाह प्रथम से सपा उम्मीदवार कयाम खान ने 7 मतों के अंतर से असलम खान भाजपा को एवं रानू निषाद ने निर्दल प्रत्याशी प्रत्याशी वकील अंसारी निर्दल को मात्र 4 मतों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुई हैं।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|