नया सवेरा नेटवर्क
बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकला था
मीरगंज जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के महेंद्रु निवासी अधेड़ की अनियंत्रित वाहन से हुई सड़क दुर्घटना ने मृतक छोटेलाल चौहान के परिवार की खुशियां मातम में बदल गर्इं। वह बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौट पाए। घर में शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन पिता को नहीं पता था कि वह अपनी बेटी के हाथ पीले होते नहीं देख पाएंगे। इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पवांरा थाना क्षेत्र के महेन्दू करौर गांव निवासी छोटेलाल चौहान के घर 29 मई को लड़की की शादी पड़ी है। छोटेलाल निमंत्रण देने देवरिया लेदुका रिस्तेदारी जा रहे थे। वह जैसे ही शिवगुलामगंज हाइवे पर बाइक सड़क पर चढ़ाने के दौरान बाइक फिसलने से छोटेलाल सड़क पर गिर गए। वह जब तक उठ पाते कि लखनऊ की तरफ जा रही ट्रक का पहिया सर पर से गुजर गया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की बाइक में मिले निमंत्रण पत्र के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। मृतक के दो बच्चे श्याम बहादुर चौहान व शिव बहादुर चौहान हैं। चार लड़कियां हैं रीना देबी, सुषमा , पुष्पा और संजना हैं। मृतक की पत्नी शकुंतला देबी का रो रोकर बुरा हाल है। वही घर में खुशियों की जगह परिवार में मातम पसर गया है। जिस बेटी को शादी के बाद पिता से बिछुड़ने के दौरान विदाई पर रोना था, उसे अब पिता की मौत पर आंसू बहाने पड़ रहे हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ