जौनपुर: कम प्रगति वाली आशाओं को चिन्हित कर करें बर्खास्त:अनुज झा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सरकारी इकाइयों में हुए प्रसवों के तुलनात्मक विवरण पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कम प्रगति वाले आशाओं को चिन्हित करते हुए बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाये। डीसीपीएम को भी चेतावनी देने के निर्देश सीएमओ को दिया। उन्होंने सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने के निर्देश दिया। समूह के द्वारा प्रेरणा कैंटीन सभी सीएचसी पर खोले जाए। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान समय से हो। जिलाधिकारी ने दवाओ की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिया कि प्राइवेट दवाये न लिखी जाये। टीकाकरण में महराजगंज ब्लॉक में सबसे खराब प्रगति पाई गई जिस पर एमओआईसी को स्पस्टीकरण देने के निर्देश दिये। पोर्टल पर फिडिंग के मामले में मछलीशहर की सबसे कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। जनपद में सभी एम्बुलेंस संचालित है। सभी एमओआईसी हेल्थ सबसेन्टर का निरीक्षण कर ले और समस्यों को दूर कराया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, आईपीडी, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, पैथोलोजी, जननी सुरक्षा योजना/भुगतान, एफआरयू, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), परिवार नियोजन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के संचालन, एम्बुलेंस 108, नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102, पीपीपी परियोजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण, नियमित टीकाकरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, पीसीपीएनडीटी, मौसमी बीमारियां, संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर डीडीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसीएमओ राजीव यादव सहित एमओआईसी उपस्थित रहे।
![]() |
| Advt |

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)