जौनपुर: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आठ माह पूर्व हुई थी कोर्ट मैरेज,
खेतासराय जौनपुर। दहेज के नाम पर बेटियों की बलि देने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला क्षेत्र के टिकरी खुर्द गांव में देखने को मिला। जहां पहले तो उससे प्रेम विवाह किया गया बाद में उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया और इससे भी जी नहीं भरा तो बुरी तरह मार कर घायलावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कर ससुराल के लोगों को बीमारी बताकर फरार पति हो गया जहां शुक्रवार की देर रात्रि गर्भवती महिला की मौत हो गई। शनिवार दोपहर बाद मायके वालों ने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। उक्त गांव निवासी सचिन शाहगंज कोतवाली अंतर्गत बद्दोपुर निवासी महावीर की पुत्री खुश्बू से पढ़ाई के दौरान प्रेम प्रसंग के बाद भगा ले गया था जिसका युवती के घर वाले विरोध किए और खेतासराय थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिए बात नहीं बनी कुछ दिन बाद मामले में पंचायत हुई रास्ता कोर्ट मैरेज का निकाला गया और चौदह सितंबर को 2022को कोर्ट मैरेज हुआ।मायके वालों का आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही कन्या को दहेज के लिए मारा पीटा जाता रहा जिसका लोग विरोध किए और मामले की लिखित शिकायत पुलिस में किए लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। मायके वालों का आरोप है कि इधर इसी मामले को लेकर सचिन ने अपने चार माह की गर्भवती पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा और गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई तो पति समेत अन्य शव को छोड़कर फरार हो गए।दोपहर बाद मायके पक्ष को जानकारी हुई तो शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कारवाई के लिए भेज दिया। इस संबंध में कन्या के पिता महाबीर ने खेतासराय थाने पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए पति,सास,ससुर,जेठ के विरु द्ध लिखित सूचना दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।