नया सवेरा नेटवर्क
डोभी जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर में स्थित कुण्डे बाबा हनुमान मंदिर पर मंगलवार को अखंड रामनाम संकीर्तन व वृहद भंडारे का आयोजन समाजसेवी मायाशंकर पाण्डेय द्वारा किया गया। हरिहरपुर में स्थित कुण्डे बाबा का अति प्राचीन शिवाला व निर्मित था, जो काफी जीर्णशीर्ण हों गया था। उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाले मायाशंकर पाण्डेय मरम्मत पूर्ण होने पर यहां अखंड कीर्तन कराकर बुधवार को विशाल भंडारा किया। जिसमें आस पास के गांव से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर हनुमानजी का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में विजय कुमार उर्फ बब्बू पाण्डेय,दीपक पाण्डेय, अंकुर, आशू, रिक्की, श्यामअनुज, राजेश, राजा पाण्डेय सहित सैकड़ों युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ