नया सवेरा नेटवर्क
अनाथ का मकान व नकदी भी लेने का मामला
शाहगंज जौनपुर। नगर के पश्चिमी कौडि़या मोहल्ला निवासी एक मंदबुद्धि युवती से झांसा देकर दुराचार करने और उसका मकान व चार लाख रु पए नकदी ऐंठ लेने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। उक्त मुहल्ला निवासी मंदबुद्धि अनाथ युवती के माता पिता का निधन हो चुका है। तेलियाना मुहल्ला निवासी युवती के एक रिश्तेदार ने शादी के लिए अनुदान दिलाने के नाम पर तहसील ले जाकर धोखे से उसका मकान बैनामा करा लिया। उसकी मां ने अपनी पुत्री की शादी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में चार लाख रु पए जमा कर रखी थी उस जमा रूपए को भी युवती को ले जा कर उसके रिश्तेदार निकाल लिया और घर में रखें आभुषण फ्रीज टीवी अन्य कीमती सामान उठा ले गया। इसके बाद उक्त युवती को बंधक बनाकर कर कई बार दुराचार किया है। युवती ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी अन्य रिश्तेदारों को दी तो बुधवार को युवती और उसके अन्य रिश्तेदार कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
Advt |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ