जौनपुर: मांगलिक कार्यक्रम में काम करने गए युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सूचना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के कोरवलिया गांव में हो रहे मांगलिक कार्यों में काम करने गया युवक देर रात सोते समय मौत हो गई। साथ में साथियों का कहना है कि करेंट लगने से मौत हुई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला संदिग्ध समझकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के शिवान जनपद के पचरु खी थाना क्षेत्र के मटू छपरा गांव निवासी दिपांशू तिवारी (23)पुत्र स्व वि·ाामित्र तिवारी नगर के खुटहन रोड पर कछरा रोड स्थित सुरिस गांव में किराए के मकान में रहकर खुटहन रोड स्थित लोहे के दुकान पर नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बुधवार की शाम दिपांशू क्षेत्र के सेण्ट धामस रोड स्थित कोरवलिया गांव में लालता चौहान के यहां हो रहे मांगलिक कार्यक्रम में काम करने गया था। देर रात लालता चौहान के घर काम करने के बाद सोते समय लोगो का कहना है कि सोते समय कार्यक्रम में लगे पंखे में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से मौके कर मौत हो गई। बगल के चारपाई पर सोये साथी ने जगाने का प्रयास किया तो करेंट का झटका लगने से वह घबडा गया। और पंखे को बंदकर युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक के साथियों ने घटना की सूचना पुलिस के साथ परिवार के लोगों को दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। मौत की सूचना मिलने के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना को संदिग्ध समझकर पुलिस ने मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की करेंट से एक युवक की मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृश्या करेंट से मौत बताया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।