पेड़ से टकराई कार में लगी आग, चार लोगों की जलकर मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक बेकाबू कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। कार में बैठे चारों लोग जिंदा जल गए। घटना नौसर गांव के नजदीक बुधवार सुबह करीब सात बजे हुई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। सभी मृतक 25 से 30 वर्ष की उम्र के हैं।
इनमें एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार कार में बैठे लोग हरदा जिले के बरकला चारखेड़ा गांव के निवासी थे। वे बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।