आजमगढ़: लेखक रामकेश यादव ने किया टॉपर आदर्श को सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुरन्दरपुर,आजमगढ़। वायुसेना के पूर्व सेवानिवृत्त वारंट ऑफिसर मिथिलेश यादव द्वारा संचालित वायुसैनिक कोचिंग एवं मोटिवेशन सेंटर की तरफ से यूपी बोर्ड के टॉपर्स में नवाँ रैंक प्राप्त आदर्श यादव को रायल्टी प्राप्त कवि व लेखक रामकेश एम. यादव ने सम्मानित किया।
गौरतलब है इस साल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में आदर्श यादव ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि जनपद आजमगढ़ का नाम भी रोशन किया। आदर्श यादव इसी कोचिंग सेंटर से कोचिंग किये हैं तथा सीबीएसई बोर्ड के कुछ अन्य छात्रों ने इसी कोचिंग सेंटर से अपनी मेहनत और लगन की बदौलत बहुत अच्छे अंक हासिल किये हैं।
इस सम्मान समारोह में कवि व लेखक रामकेश यादव,राकेश राय, ग्राम प्रधान श्रीकांत राय, वृजराज मौर्या, रामफेर यादव, शुभम मिश्रा, राजेश यादव, संजय यादव ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। साहित्यकार रामकेश यादव ने अपनी कविता व
विचार से बच्चों को अभिप्रेरित किया। कोचिंगसेंटर के संचालक मिथिलेश यादव कोचिंग सेंटर के उद्देश्य पर अपने विचार रखे। इस शुभ अवसर पर डॉ. जियालाल यादव, संतोष यादव, इंदल यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।आस-पास के बुद्धजीवियों, अभिभावकों तथा शुभचिंतकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी हार्दिक शुभकामनायें दीं।