नया सवेरा नेटवर्क
गोलियों की तड़तड़ाहट से हिला दीवानी परिसर,मची अफरा तफरी
एडीजे प्रथम न्यायालय के सामने दिन दहाड़े दिया गया घटना को अंजाम
दोनों हत्या अभियुक्त गंभीर रूप से घायल,बीएचयू में चल रहा उपचार
अधिवक्ताओं व परिजनों के साहस से एक बदमाश धराया, दो फरार
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब हत्या व हत्या के प्रयास के दो आरापियों पर तीन बदमाशों ने अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसमें पेशी पर आये दोनों अभियुक्त सत्यप्रकाश राय व मिथिलेश गिरि घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहीं अधिवक्ताओ ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो बदामश मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता व थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि घटना के पीछे वर्ष 2022 में थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार में मामूली विवाद को लेकर पहलवान बादल यादव निवासी धर्मापुर को गोली मारकर हत्या का बदला लेना सामने आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। बादल यादव की हत्या व उसके साथी अंकित यादव के हत्या के प्रयास का मामला है। जिसमें थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर निवासी सत्य प्रकाश राय उर्फ सूर्य प्रकाश राय एवं मिथिलेश गिरी निवासी धर्मापुर अभियुक्त है। हत्याकांड के अभियुक्तो की मंगलवार को पेशी पर लाया गया था। दोंनो को पुलिस अभिरक्षा में सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया था। वापस निकलते वक्त बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया।
0 टिप्पणियाँ