नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम ने नपं अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई शपथ
केराकत जौनपुर। नगर पंचायत केराकत की नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। जनता ने मुझे प्रचंड बहुमत से जीत का जो सेहरा बांधा है,उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगी। शुक्रवार को नरहन स्थित मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को शपथ लेने के बाद वह सम्बोधित कर रही थीं। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत केराकत ज्योति जायसवाल को पद गोपनीयता की शपथ दिलाया। उसके बाद उन्होंने सभी 11 वार्डों के नव निर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर चेयर मैनपति कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने अपने सम्बोधन में सभी मतदाताओं व सहयोगियों का स्वागत कर भरपूर सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि चुनाव में जनता ने अपना निर्णय देकर जो जीत का ताज पहनाया है।अब नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति जायसवाल को यह प्रयास करना होगा कि जो अपना है वह अपना बना रहे और बेगाने को भी अपना बना लेने का प्रयास करना होगा। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्त, व्यापारी प्रदीप कुमार पिंकू, घनश्याम जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति जायसवाल को जीत बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इन्द्र सेन सिंह, राजन खान, असलम मंसूरी, चन्द्रजीत पहलवान, दरोगा खान, मकसूद अहमद खान, अभय जायसवाल,अभय कमलापुरी, उमाशंकर जायसवाल,दयानंद आर्य, शिवपूजन श्रीवास्तव,व गौरव जायसवाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष नगर पंचायत के ससुर अशोक कुमार जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। ईओ संदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल्ला खान उर्फ झन्ने खान व संचालन शिव प्रताप श्रीवास्तव ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ