नया सवेरा नेटवर्क
बैठक मे सर्वसम्मति से 9 करोड़ 36 लाख बजट की मिली मंजूरी
करंजाकला जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत बैठक हुई। जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सर्वसम्मति से 9 करोड़ 36 लाख का बजट को मंजूरी मिली है।करंजाकला ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य अहम भूमिका निभाते हैं हम सभी मिलकर जब कार्य करेंगे तभी ग्राम का विकास हो पाना संभव है। जल के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण करा कर जल का संरक्षण करें। जिन पात्र लोगों को अभी तक निजी शौचालय अथवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है। सभी सदस्य मिलकर जगह जगह चौपाल लगाकर उनकी समस्या का निस्तारण कराएं और उन्हें सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाऐ, कार्यक्रम की अगली कड़ी में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाए इसके लिए सरकार तरह-तरह की महत्वकांक्षी योजना की शुरु आत की है हम सभी को मिलकर एक साथ ग्राम विकास में अपना सहयोग प्रदान करना होगा तभी ग्राम का विकास हो पाना संभव है। इसके बाद प्रतिनिधि सुनील यादव ने क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्ययोजना को पढ़कर लोगों को जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर क्षेत्र में विकास हो और यह सब तब संभव होगा जब हम सब एकजुट होकर विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र कुमार यादव ने किया। बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रमेश यादव, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अरु ण यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक चौधरी, लेखाकार जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह दीपक,प्रधान संघ अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, प्रधान संघ महामंत्री मिथिलेश यादव,ग्राम प्रधान सुनील यादव,रामजी पाल (राधेश्याम),उमाशंकर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ