मुंबई: उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे केजरीवाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- साथ में राघव चड्ढा-मान भी मौजूद, राउत भी बैठक में शामिल
मुंबई। कुछ देर पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंबई में मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे हैं। वहीं आज उनके साथ राघव चड्ढा, संजय सिंह और भगवंत मान भी मौजूद हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलकात करने बीते मंगलवार शाम को ही मुंबई पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम के तहत आज केजरीवाल, मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे हैं। जहां उनके साथ राघव चड्ढा, संजय सिंह और भगवंत मान भी मौजूद हैं।
केजरीवाल आगामी गुरुवार को राज्य प्रशासनिक मुख्यालय के सामने स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में दोपहर तीन बजे पवार से मिलेंगे। जानकारी दें कि, बीते मंगलवार को ही केजरीवाल और मान ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए देशव्यापी दौरे के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी।