नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर पंचायत केराकत में चुनाव को लेकर हुए मतदान की आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सभी दसों व सभासद पद के सभी 61 प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक किया। बैठक में मतगणना के समय प्रत्याशियों के क्या कर्तव्य व दायित्व होते हैं उसे बखूबी समझाते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही मतगणना को लेकर की गयी व्यवस्थाओं से सभी प्रत्याशियों को रूबरू कराते हुए लाउडस्पीकर, बैरिकेडिंग,जल की व्यवस्था, शौचालय, जेनरेटर,बैठने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने मतगणना एजेंटों को उनके दायित्वों का भी बोध कराते हुए यह वि·ाास दिलाया कि मतगणना निष्पक्षता व पूरी ईमानदारी के साथ करायी जायेगी। प्रशासन मतगणना शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराते हेतु कृत संकल्प है। इस अवसर पर तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
0 टिप्पणियाँ