वाराणसी: तूलिका से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विद्यापीठ के ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को तूलिका से कैनवास पर पेड़-पौधों का दर्द उकेरा। विश्व पर्यावरण दिवस से जोड़कर राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से मिशन लाइफ पर यह आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने युवा चित्रकारों की कल्पना और रंग संयोजन की सराहना की।
पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं ने विभाग और भारत माता मंदिर परिसर का भी चित्रण किया। जहां से पिछले दिनों काफी पेड़ काटे गए हैं। कुलपति ने कहा कि यह समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के इस काम को सोशल मीडिया पर डाला जाए ताकि समाज में जागरूकता बढ़ सके। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन यादव, द्वितीय स्थान निकिता कुंडु, तृतीय स्थान अनुपम गुप्ता को मिला। अरविंद कुमार लाल और शाम्भवी सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. रवींद्र कुमार गौतम ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत पांच जून तक निरंतर कार्यक्रम कराए जाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में ललित कला के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, प्रो. आनंद शंकर चौधरी आदि मौजूद रहे।