वाराणसी: इतिहास के छात्रों ने देखी महामना वीथिका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्रों ने गुरुवार को बीएचयू के भारत कला भवन में शैक्षणिक भ्रमण किया। विभाग के 35 से ज्यादा परास्नातक के छात्र औऱ प्राध्यापक इस भ्रमण में शामिल रहे। सबसे पहले छात्रों ने कला भवन पर बनी डाक्यूमेंट्री देखी।
इसके बाद उन्हें महामना कला वीथिका, निधि वीथिका, एलिस बोनर, निकलोस रोरिक गैलरी, मुद्रा वीथिका गैलरी आदि गैलरियों का भ्रमण कराया गया।
छात्रों को डॉ. अनिल सिंह, डॉ. प्रियंका चन्द्र, डॉ. स्वतंत्र सिंह ने कला भवन की विभिन्न गैलरियों का भ्रमण कराया तथा उनके विषय में बताया। इसके आधार पर छात्रों को शैक्षणिक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
कार्यक्रम के अंत में कला भवन की प्रभारी निदेशक डॉ. जसमिंदर कौर ने छात्रों से संवाद किया गया। भ्रमण में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा मिश्र, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. शोभनाथ पाठक, डॉ. शिवनारायण, डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह, डॉ. शशिकांत यादव सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।