जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय, उमरी खुर्द प्रथम, विकास क्षेत्र महाराजगंज में वित्त एवं लेखाधिकारी जौनपुर दीपक कुमार सिंह ने सत्र 2023-24 के नव प्रवेशी बच्चों को शिक्षण किट बांटकर किया।
स्कूल चलो अभियान एवम हाउस होल्ड सर्वे के पश्चात विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार सिंह (वित्त एवं लेखाधिकारी जौनपुर) और विशिष्ट अतिथि अमरेश कुमार (खण्ड शिक्षा अधिकारी, महाराजगंज) तिलक लगाकर एवम शिक्षण किट बांटकर स्वागत किया तथा शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए भी कहा।
वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक सिंह द्वारा शिक्षकों के वेतन एवम बकाया के भुगतान में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया गया और शिक्षकों को अपना अपना विद्यालय निपुण बनाने हेतु प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भानु प्रताप राव (जिलामंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160) ने किया।
इस अवसर पर प्राइमरी पाठशाला, उमरीखुर्द के प्रधानाध्यापक संजय विश्वकर्मा, अरुण सिंह, अभिषेक तिवारी, राजेश उपाध्याय, जितेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र यादव, महेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ