वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर इंटैक ने कराई प्रश्नोत्तरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर गुरुवार को इंटैक वाराणसी ने विद्यार्थियों के लिए संग्रहालय भ्रमण तथा शिक्षकों के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की। मानमहल आभासी संग्रहालय के शैक्षणिक भ्रमण में इंटैक की ओर से संध्या विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को संग्रहालय की जानकारी दी।
मानमहल आभासी संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में किया था। इसके क्रियान्वयन में इंटैक वाराणसी का भी विशेष योगदान रहा। इसके बाद इंटैक तथा भारत कला भवन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों की प्रश्नोत्तरी हुई। आयोजन में सुरेश नायर, जैनेंद्र राय, अखिलेश कुमार, अनिल केशरी तथा इंटैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर मौजूद थे।