नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची, जो देश के प्रतिष्ठित एनएलयू में से एक है, ने 29 अप्रैल 2023 को अपने चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी थे। इस कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। इस आयोजन में कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को उपाधि प्रदान की, जबकि मुख्य अतिथि ने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किये। इस आयोजन में जौनपुर जिले में मुबारकपुर के निवासी आयुष चतुर्वेदी पुत्र महेन्द्र कुमार एवं श्रीमती रमाकान्ति चतुर्वेदी को न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी द्वारा आईपीसी एवं अपकृत्य विधि में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।
Advt |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ