नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के रामलीला मैदान समीप बुधवार की दोपहर पैदल जा रही महिला के पैर पर प्राइवेट बस चढ़ने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ जनपद सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मूरता देवी बुधवार की दोपहर अपने घर मीरपुर जाने के लिए नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित रामलीला मैदान में प्राइवेट बस पकड़ने के लिए पहुंची। बस के समीप खड़ी महिला के पैर पर अचानक बस का चक्का चढ़ने से महिला चीखने लगी। इतने में ड्राइवर ने बस को पिछे लेकर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ