नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संत रघुवर नगर, सिगरा स्थित साई बाबा मंदिर का 13वें वार्षिकोत्सव पर चार दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। पांच से आठ मई तक विविध अनुष्ठान किए जाएंगे।
मंदिर के पुजारी संजीत घोष के अनुसार पांच मई को प्रात: नौ बजे रुद्राभिषेक होगा। शाम साढ़े पांच बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
छह मई को सुबह नौ बजे से साईं चरित का पाठ होगा। सात मई को भजन संध्या में भुवनेश नैथानी भजन प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान टीवी कलाकार मुकुल नाग भी उपस्थित रहेंगे। जिन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक में साईं बाबा में का किरदार निभाया था। आठ मई को प्रात: छह बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ