नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीबीएयू की एनसीसी इकाई ने बुधवार को कुलपति प्रो. संजय सिंह एवं कर्नल विनोद जोशी के निर्देशन में साउथ सिटी के जी ब्लॉक पार्क में क्रांति महोत्सव का आयोजन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के बारे में नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया।
कैप्टन डॉ. राज श्री ने बताया कि 1857 की क्रांति का विद्रोह का आरंभ छावनी क्षेत्रों में छोटी झड़पों तथा आगजनी से हुआ था। परन्तु बाद में यह एक बड़ा रूप ले लिया।
विद्रोह का खात्मा ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन की समाप्ति के साथ हुआ। नुक्कड़ नाटक के जरिये एनसीसी कैडेट्स अंकिता मिरी,शालिनी कुमारी, दुवेश, नवनीत शुक्ला, भारत, निर्विकल्प मुखर्जी, नंदकिशोर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर आकाश सिंह, भूपेंद्र सिंह, आशीष पाण्डेय,आकाश शुक्ला समेत सैकड़ों नागरिक और युवा शामिल हुए।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ