घर है तुम्हारा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
संँभाल लो ! घर संँवार लो !
घर है तुम्हारा |
बड़े नाजुक होते हैं दिल के रिश्ते,
तुम इन्हें निभा लो!
धीरे - धीरे बंद मुट्ठी में रेत की तरह फिसल जाएगा,
मन में प्रायश्चित के सिवा कुछ भी नहीं बचेगा ,
अपनों से कैसा शिकवा ?
तुम्हारा है परिवार ,
तुम इसे बेगाना न समझो !
एक दूसरे से प्रेम कर लो!
चार दिन की है जिंदगानी ,
खाली हाथ आए हैं खाली है जाना
सब कुछ धरा पर रह जाएगा ,
सामंजस्य बिठा लो !
मायके से ज्यादा ससुराल है प्यारा ,
अपना के देखो तुम एक बार ,
प्रेम करते हैं सभी तुमसे,
थोड़ा मान - सम्मान इन्हें दे कर देखो,
मोम की तरह हृदय है इनका,
तुम इनकी भावनाओं से खेलना छोड़ो !
संँभाल लो! सँवार लो ! घर है तुम्हारा |
(मौलिक रचना)
चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
poetry

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
