जौनपुर: तेरा एक इशारा मिल जाये दौड़ी-दौड़ी आऊंगी.. | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काव्य महफि़ल में शायरों ने पेश किये कलाम
खेतासराय जौनपुर। विद्यापीठ परिसर में आयोजित ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा सोमवार की रात्रि बारिश की भेंट चढ़ गया। विख्यात शायरा चाँदनी शबनम के आखिरी गीत तेरा एक इशारा मिल जाये दौड़ी- दौड़ी आउंगी ये पंक्ति अन्तिम साबित हुई। मात्र दो घण्टे कार्यक्रम में कई कवि और हास्य व्यंग्य के शायरों ने ऐसी महफि़ल सजाई लोग गोता लगाते दिखे। तय कार्यक्रम से विलंब से प्रारम्भ हुए मुशायरे में बतौर मुख्यातिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह शामिल हुए। यहाँ आयोजित कार्यक्रम को समाजसेवी शमीम अहमद बोरनाई ने कैंडिल जलाकर कार्यक्रम की शुरु आत की। संचालन कर रहे मीसम गोपाल पूरी ने आवाज़ दी तो कवियत्री शाइस्ता अम्बर ने अपनी गज़ल सुनाई। एक आईना, एक सूरत जान हिंसुस्तानी है । दिल से जो बात निकलती है, जाने दो । सुर्ख होठों से जल जाने दो । दोनों पंक्ति पर श्रोताओं की ताली की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा । हास्य शायर मास्टर अय्यूब ने मुँह दुश्मनों से न काला करेंगे, कभी शुभ मांगते हो एक बीडीसी से । क्यों काम मांगते हो, खरीदा हूँ तुझे । लोग वाह वाह करने पर मजबूर हुए। कवियत्री सुल्ताना जहाँ ने रास्ते तोड़कर नही जाना, दिल मेरा तोड़कर नही जाना । चाहे कितना बोलो मुझे छोड़कर नही जाना । की गज़ल को लोगों ने खूब पसंद किया। अली बाराबंकवी के यह गज़ल बेवजह रु लाता रहा, हम मनाते रहे। वह खत को जलाता रहा। श्रोताओं ने खूब दाद दी। व्यंग कवि डंडा जौनपुरी ने कश्मीर से 370 हटाने पर .खूब व्यंग किया। धारा 370 हटाया, रोज दिखाते थे हथियार जब हमने दिखाया बुरा मान गए। इसके अलावा अज़्म शाकरी ने एक से बढ़कर एक परस्तुति पर श्रोता ताली बजाते रहे। रात्रि दो बजे शायरा चाँदनी शबनम ने अपनी गज़ल परस्तुति की तो तेज़ बारिश और तूफ़ान ने उम्मीद पर पानी फेर दिया । श्रोता भाग खड़े हुए । अफ़रातफ़री मच गई। इस अवसर पर चेयरमैन वसीम अहमद, डॉ एमएस खान, प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, मो तारिक़, प्रधान आदिल, जगदम्बा पांडेय, पूर्व प्रमुख अनवर आलम, समाजसेवी अबू हुजैफा समेत अन्य लोग शामिल रहे। अंत मे पत्रकार खुर्शीद अनवर खान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)

