नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर तीन की तरफ जाने वाला रास्ता बंद करने व टिकट आरक्षण काउंटर की एक खिड़की बंद कर दिए जाने के विरोध में समाज सेवी जज सिंह अन्ना व भाकियू ने जंघई स्टेशन पर धरना प्रदशर््ान कर पाँच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के नाम थानाध्यक्ष मीरगंज को सौंपा। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण स्टेशन का यार्ड रिमार्डलिंग कार्य शुरू किया है। स्टेशन पर सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरु कर नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इसी बीच रेलवे ने प्लेटफार्म नम्बर तीन की तरफ से बाहर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने एक माह पहले धरना प्रदशर््ान किया था। मौके पर पहुचे डीआरएम ने भी ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बंद न करने के लिए कहा था। तथा यात्री सुविधाओं के लिए फुट ओवर ब्रिाज निर्माण कराने की बात की थी। पर डीआरएम के आदेश के बाद भी धरातल पर ऐसा कुछ भी न होता देख भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव राजनाथ यादव ने जज सिंह अन्ना के साथ पांच सूत्रीय मांग को लेकर स्टेशन के मेनगेट पर धरना प्रदशर््ान किया। उन्होंने कहा की प्लेटफार्म नम्बर तीन की तरह बंद रास्ता तत्काल खोला जाय तथा प्लेटफार्म नम्बर तीन की तरफ से प्लेटफार्म नम्बर एक की तरफ बाहर निकलने के लिए उपरगामी पुल बनाया जाय। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बंद आरक्षण काउंटर 1142 को तत्काल खोला जाय जिससे यात्रीओ को टिकट के लिए परेशान न होना पडे़। इस मौके पर जज सिंह अन्ना, बाबू राम, धर्मराज, शिवशंकर, जगदम्बा, प्रसाद, सुभाष चंद्र मौर्या, राकेश मौर्य, रामसूरत पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ