नया सवेरा नेटवर्क
किसान मोर्चा के जिला मंत्री ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
एसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, जांच का दिया आदेश
सड़क हादसे में मौत के विरोध में भाजपा नेता ने किया था प्रदर्शन
जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोपाल सिंह उर्फ भोले ने शनिवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन फानन में उन्हें नगर के अहियापुर स्थित आशादीप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ सदर, एसडीएम सदर सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। इधर एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि 14 मई दिन रविवार की भोर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पंचहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह के नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदशर््ान किया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर प्रदशर््ानकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद बीजेपी नेता समेत साठ से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने सड़क जाम करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में एक दिन पूर्व शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके आरोप लगाया कि एक पूर्व सांसद के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे प्रताडि़त कर रही है। जिसके चलते लगातार पुलिस मेरे घर पर दबिश देकर महिलाओं को प्रताडि़त करने के साथ साथ मेरा नमकीन बनाने के कारखाने में पहुंचकर तोड़फोड़ भी किया जिसके चलते मैं शनिवार 12 बजे भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान दे दूंगा। अपने बयान पर कायत रहते हुए भोले सिंह ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय के बजाय कुल्हनामऊ गांव में जाकर जहर खा लिया। सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भाजपा नेता सतीश सिंह, मनोज सिंह, सुशील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण अस्पताल पहुंचे और पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से एसओ बक्शा त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ