नया सवेरा नेटवर्क
विभिन्न थानों पर संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जौनपुर। शनिवार को सभी तहसीलों के थानों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बदलापुर सभागार में शनिवार को किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाये। इस मौके पर 77 फिरयादियों द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें मौके पर ही 11 शिकायती प्रार्थना-पत्र का निस्तारण किया गया एवं टीम बनाकर मौके पर भेजकर निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस के अवसर पर रामफेर यादव ग्राम मछलीगांव बदलापुर के द्वारा गांव के ही फूलचंद्र द्वारा ग्रामसभा के जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का आरोप लगाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं चकबंदी की टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नीरज सिंह पुत्र अलगू सिंह द्वारा रास्ते के विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने पीडी जयकेस त्रिपाठी को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही करें। जमीन विवाद संबंधित शिकायती प्रकरण को पुलिस एवं राजस्व की टीम बनाकर मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में जमीन, शौचालय, राशन, आवास सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई जिसपर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने का निर्देश दिया साथ ही यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण ऐसा किया जाए जिससे शिकायतकर्ता को दुबारा शिकायत न करना पड़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ पुंडीर, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने लोगों की फिरयाद सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का आदेश दिया। इस अवसर पर पड़े 146 प्रार्थना पत्रों में सिर्फ 8 का निस्तारण किया गया। शेष फिरयादी मायूस होकर खाली हाथ वापस लौट गये। इस अवसर पर सीओ गौरव शर्मा व तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित गया। इस समाधान दिवस में कुल 118 शिकायतें आई जिनमें से मात्र 7 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। अधिकतर मामले जमीन के विवाद और पुलिस विभाग से संबंधित थे। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार संदीप गुप्ता शैलेंद्र कुमार सरोज नायब तहसीलदार लपरी, नंदलाल खंड विकास अधिकारी शाहगंज सोंधी, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य सुईथाकला, एसडीओ रोशन जमीर, पंकज यादव खंड शिक्षा अधिकारी खुटहन, अमरदीप जायसवाल खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज, आशुतोष सिंह पूर्ति निरीक्षक, राजेश कुमार एडीओ पंचायत सुईथाकला सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ