नया सवेरा नेटवर्क
हार जीत को लेकर सट्टेबाजी का दौर शुरू
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जानने के लिए करना पड़ेगा इंतजार
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद जीत हार को लेकर चर्चाओं और सट्टेबाजी का दौर शुरू हो गया है। प्रत्याशी भी हर बूथों पर मिलने वाले संभावित वोटों को लेकर मंथन कर रहे हैं। हलांकि हर प्रत्याशी आश्वस्त नहीं हो पा रहा है कि जो हमारा वोट बैंक था वह पूरी तरह से मेरी झोली में जा पाया कि नहीं। जबकि प्रत्याशियों के समर्थक और उनके नजदीकी यह कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं कि अपना बहुमूल्य मत आपके चुनाव निशान पर दिया हूं और आप पूरी तरह से जीत रहे हैं। अब इन बयानों और आश्वासन का खुलासा तो 13 मई को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा और यह भी हारे जीते प्रत्याशियों को बखूबी मालूम हो जायेगा कि किस बूथ पर मुझे कितना वोट मिला है और उसके बदले में मुझे कितनी कीमत चुकानी पड़ी है। बताते चले कि चुनाव के एक दिन पहले मौसम खराब होने के बावजूद प्रत्याशी अपने झोली में अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए हर हथकंडे अपनाए और बची खुची कमियों को धनवर्षा के बदौलत पूरा करने की भरपूर कोशिश की। कुछ प्रत्याशी तो आम जनता के बीच यह दुहाई देते रहे कि मैं बहुत गरीब प्रत्याशी हूं और अगर आप लोग मुझे चेयरमैन पद पर बैठने का मौक ा देता हूं तो कुछ नया करके दिखाने की भरपूर कोशिश करूंगा लेकिन जमाना कुछ और चल रहा है। पहले जैसा न चुनावी वातावरण रहा और न ही भरोसे पर खरा उतरने वाले वोटर ही रहे। धन लेने के लिए भले ही उस वक्त उनको पूरा भरोसा दिला दिये कि वोट आपकी झोली में जायेगा लेकिन अंदर जाने के बाद उनका ईमान ही बता सकता है कि किस प्रत्याशी के भाग्य का फैसला वे करके आये हैं। यह सब बात अंदरखाने की है। हर प्रत्याशी भारी मतों से जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। वोट की सेंधमारी से हर प्रत्याशी सहमा हुआ है और उसे बखूबी मालूम है कि वक्त पर कौन वोटर खरा उतरा है इसका अंदाजा तो मतगणना के बाद ही प्रत्याशियों को लग पायेगा। फिलहाल चुनाव बीतने के बाद तीनों नगर पालिका परिषदों के क्षेत्रों तथा 9 नगर पंचायत क्षेत्रों में सिर्फ हार जीत को लेकर चाय पान की दुकानों पर चर्चा आम हो गई है। प्रत्याशियों क े दिलों की धड़कने भी धीरे धीरे बढ़ रही हैं क्योंकि अभी प्रत्याशियों को अपने भाग्य का फैसला जानने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ