नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव में नव निर्मित नर्मदे·ार महादेव मंदिर में हरिद्वार से पधारे महान संत अंजनी दास महाराज द्वारा शिवलिंग की स्थापना कराई गई तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त भंडारे में क्षेत्र के दर्जनों गांव से आए हजारों श्रद्धालुओं ने छक कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक विकास तिवारी एडवोकेट ने बताया की गांव में बना पुराना मंदिर जीर्ण शीर्ण हाल में था जिसका हम लोगों ने जन सहयोग से पुनर्निर्माण कराकर हरिद्वार से पधारे महान विद्वान संत अंजनी दास महाराज के हाथों शिवलिंग की स्थापना करवाया गया जिसमंे ग्रामीणों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की महती भूमिका रही। शिवलिंग स्थापना के पश्चात आयोजित भंडारे में क्षेत्र के लगभग पांच हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश चौहान निश्चय तिवारी लोकेश शुक्ला संतोष पाण्डेय गुड्डू तिवारी विकास तिवारी विपिन तिवारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ