लखनऊ: बाइक रैली के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सिविल डिफेंस की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान डीएम ने कहा कि इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने रैली का नेतृत्व किया।
उन्होंने आम नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट देने की अपील की। हजरतगंज के आगे डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी रैली को आगे चारबाग तक लेकर गए।