लखनऊ: छात्रों को एनएमआर और स्पेक्ट्रोस्कोपी की जानकारी दी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीबीएयू में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों और शोधार्थियों को न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस, स्पेक्ट्रोस्कोपी, आईआर और यूवी के व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी। इसकी उपयोगिता और महत्व भी बताया।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में विश्लेषणात्मक तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को समन्वयन डॉ. ज्योति पांडे ने बताया कि छात्र-छात्राओं की अपने विषय की व्यवहारिक समझ को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर संकायाध्यक्ष प्रो. बीसी यादव, विभागाध्यक्ष प्रो. गजानन पांडे, डॉ. अंजनी तिवारी आदि मौजूद रहे।
![]() |
| Advt. |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
