जौनपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हुई प्री ट्रॉयल बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु एमएसीटी की अंतिम प्री-ट्रायल बैठक आयोजित हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी./सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार ने बताया कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के कुशल निर्देशन में 21 मई 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिवक्तागण से विचार विमशर््ा के लिए प्री-ट्रायल की अंतिम बैठक भुदेव गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरूवार को न्यायालय/कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में आयोजित की गयी। बैठक में विचार-विमशर््ा करते हुए भुदेव गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, द्वारा मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित वादों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराये जाने का आह्वान किया गया तथा कहा गया कि समझौता पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में प्रस्तुत कर वादों का निस्तारण कराया जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उनके द्वारा नियमानुसार पूर्ण सहयोग किये जाने का आ·ाासन दिया गया। इस अवसर पर लोक अदालत हेतु गठित एमएसीटी पीठ के सदस्य अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व अन्य बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।