नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न मुहल्लों में एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने विशेष सफाई टीम का गठन किया। अधिशासी मीनाक्षी चतुर्वेदी द्वारा गठित विशेष सफाई टीम द्वारा नगर के विभिन्न मुहल्लों एवं वार्डो में जाकर नालियों की सफाई एवं नालियों से निकले मलवे का निस्तारण कराने के साथ साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के साथ प्रतिदिन झाडू लगवाने एवं चूने का छिड़काव कराया जा रहा है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह विशेष सफाई अभियान आगामी एक सप्ताह तक समूचे नगर में चलाया जाएगा।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ