जौनपुर: अर्पित बने सहायक अनुभाग अधिकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के सुईथाकला विकास खंड अंतर्गत जमदरा गांव निवासी अर्पित यादव पुत्र सुरेशचंद्र यादव का चयन केंद्रीय सचिवालय के सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है। उन्होंने एसएससी 2022 की परीक्षा में 1968 वीं रैंक हासिल करके जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं में प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है। परिजनों व सगे संबंधियों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस उपलब्धि पर उन्होंने बताया कि यदि हम लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें तो सफलता जरूर मिलेगी। उपलब्धि हासिल होने में समय लगता है कम पढ़ेंगे चलेगा किंतु सतत प्रयास जारी रहना चाहिए मंजिल अवश्य मिलेगी। उन्होंने युवाओं को सुझाव दिया कि लक्ष्य प्राप्ति में सोशल मीडिया से दूरी बनाना जरूरी है जो हमारी एकाग्रता में बाधक साबित होती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता और अपने मामा अनुराग यादव,अनुपम यादव तथा अ·िानी यादव को दिया है। गौरतलब है कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पट्टी चकेसर, हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा बीएससी की परीक्षा श्री वि·ानाथ प्रताप पीजी कॉलेज कलान से पास की इसके पश्चात प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लगातार तैयारी करते रहे।