मुंबई: काव्य सृजन की मासिक काव्यगोष्ठी व विचार प्रवाह सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। काव्यसृजन साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था (पंजीकृत) की मासिक काव्यगोष्ठी कुछ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते समय से पूर्व आयोजित करनी पड़ी। क्योंकि आने वाली 6 तारीख से पहले ही गर्मी की छुट्टी में अधिकाधिक लोग गाँव जा रहे हैं प्रा. अंजनी द्विवेदी की अध्यक्षता में सुन्दर संचान लालबहादुर यादव कमल ने किया  मुख्य अतिथि आदरणीया कमलेश हरीश पाठक, विशिष्ट आतिथि त्रिलोचन सिंह अरोरा, जगदम्बा प्रसाद यादव, जीए. राजीव मिश्र अवनीश दिक्षित दिव्य अपनी दमदार उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। 

सर्वप्रथम उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती का मंत्रोचार के साथ पूजन वंदन हुआ। तदोपरांत विचार गोष्ठी हुई। विषय था "आज के परिवेश में हिन्दी" विचार गोष्ठी में आदरणीया कमलेश हरीश पाठक, त्रिलोचन सिंह अरोरा, अवनीश दिक्षित दिव्य, एड.राजीव मिश्र, हिन्दी के प्रवक्ता प्रा. अंजनी द्विवेदी, जगदम्बा प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव कमल ने भाग लेकर अपने प्रखर विचारों से सभा को अवगत कराया।

तदोपरांत कविता का दौर शुरू हुआ। आयोजन लगभग 5 घंटे तक चला बीच बीच में चाय नास्ते  का दौर चलता रहा जिससे आयोजन में सदैव आकर्षण बना रहा। कवियों में पं जमदग्निपुरी, आत्मिक श्रीधर मिश्र, सौरभ दत्ता जयंत, सत्येन्द्र सोनकर, दुर्गाप्रसाद गुप्त, रवि यादव, राहुल सिंह ओज, शिवनाराण यादव, विष्णुदत्त यादव, अंजनी द्विवेदी अनमोल, त्रिलोचन सिंह अरोरा, अवनीश दिक्षित दिव्य, राजीव मिश्र, कमलेश पाठक, शशिकला काळकर, शिखा गोस्वामी आदि कवि कवयित्रियों ने अपनी स्वरचित रचनाओं से सबको आनंदित कर दिया।

संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक मोतीलाल बजाज शरीर से नहीं मगर मन वाणी से आयोजन उपस्थित रहे। उनकी  रचना का सुन्दर वाचन पं. जमदग्निपुरी करके उनकी उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय अंजनी द्विवेदी ने सभी रचनाकारों व आयोजन पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने संस्था के कार्य की सराहना की। अंत में उपकोषाध्यक्ष सौरभ दत्ता जयंत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*नगर पालिका परिषद जौनपुर से वार्ड नं. 18 कटघरा से सभासद पद के कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार प्रत्याशी मुकेश सिंह को चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं. मो. 9450085420| #NayaSaveraNetwork*
Advt.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ