जौनपुर: सूडान से युवक की घर वापसी से परिवार में छायी खुशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी युवक की सूडान से सकुशल घर वापसी पर परिवार में खुशी छा गई। उक्त गांव निवासी युवक राकेश कुमार पुत्र मनीराम आठ माह पूर्व रोजी रोटी के सिलसिले में सूडान गया हुआ था जहां वह प्लम्बरिंग का काम करता था। सूडान में युद्ध होने के कारण अन्य भारतीयों के साथ वह भी घर वापसी की राह देख रहा था।
इधर परिवार वालों को उसकी चिन्ता अलग ही सता रही थी। भारत सरकार की पहल पर अन्य भारतीयों के साथ राकेश भी सकुशल अपने वतन वापस लौट आया।
रविवार को जब वह अपने परिवार के बीच पहुंचा तो परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा। पत्नी प्रमिला अपने सुहाग को सकुशल अपने बीच वापसी पाकर भारत सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent