जौनपुर: घर के समीप नहर में मिला छात्र का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के आजो ग्राम सभा में गुरु वार की सुबह स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र का घर से 50 मीटर की दूरी पर नहर में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा निवासी दिवाकर उर्फ सूरज 23 वर्ष पुत्र बृजलाल गौतम घर पर हर दिन की भातिं भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। परिजनों के अनुसार रात में करीब 12 बजे विद्युत सप्लाई कटने के बाद अपने घर से बाहर निकला। परिजनों को लगा की ल़डका गरमी की वजह से बाहर निकला है कुछ देर बाद वापस आ जायेगा। गुरूवार की तड़के जब आस पास के लोग नहर के किनारे पहुंचे तो वहा नहर में एक शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दिये। परिजन मौके पर पहुंच कर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची भारी संख्या में कई थानो की पुलिस एवं जिले के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। मृतक के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है तथा शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक युवक चार बहनों में इकलौता भाई था। दिवाकर (सूरज) जिसकी चारो बहने रेशमा,सरिता,गुडि़या,लवली है। जिसमे से सरिता रेशमा और गुडि़या की शादी हो चुकी है। जबकि लवली अभी छोटी है। बहन रेशमा का कहना है की मेरे भाई की हत्या की गई है। लेकिन किसी की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हत्या करके शव को फेंक दिया गया पर किसी को पता नही चला। घटना से द्रवित माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।