जौनपुर: दो पक्षों में हुई मारपीट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत बिझवार सारंग गांव में दीवार बनने से रोकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञानमें लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवार सारंग गांव के अजीत कुमार व बाबू राम में पुराना जमीन का विवाद चल रहा था। शनिवार को सुबह एक पक्ष द्वारा पक्की दीवार का निर्माण कार्य करवाया जाने लगा। जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज होते- होते मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष ने मारपीट की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दिया। मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक उक्त प्रकरण में कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की सच्चाई की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |