जौनपुर: नवनिर्वाचित 13 बचे सभासदों को दूसरे दिन दिलाई गई शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम ने दिलाई शपथ,नगर पंचायत अध्यक्ष रहे नदारत
मछलीशहर जौनपुर। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने नवनिर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाया। इस दौरान पांच महिला सभासद समेत तेरह सभासदों ने एक साथ शपथ ग्रहण किया। बताते चलें कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने नगर के एक मैरेज हाल में शपथ ग्रहण किए थे। इस दौरान नगर पंचायत के तेरह नवनिर्वाचित सभासदों ने विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अगले दिन शपथ दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर सभी विरोध करने वाले तेरह, सभासदों को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ लेने वाले सभासदों में गुलाब चंद्र,श्रीमती सुशीला, हस्सान,शरीफ,रेशमा परवीन,श्रीमती मोनिका,फराज सिद्दिकी,वीरेंद्र,गीतांजली,जिया मोहम्मद,श्रीमती गीता,जुबैर,औन मोहम्मद आदि शामिल थे। जिसमें पांच महिला सभासद थी। दो सभासद सुरेशचंद्र व सुजीत कुमार उमर वैश्य शुक्रवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण किए थे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर सहित सभी दलों के स्थानीय नेता व नगरवासी उपस्थित थे। संचालन भाजपा नेता कृपा शंकर श्रीवास्तव ने किया।
नपं अध्यक्ष का नदारत रहना बना चर्चा का विषय
मछलीशहर जौनपुर। नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल के नदारत रहने से नगर में खूब चर्चा हो रही है। जिसे लेकर लोग अपने अपने ढंग से कयास लगा रहे है। नगरवासियों का कहना है कि जब शपथ ग्रहण से ही नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों में विवाद शुरू हो गया है तो आगे पांच साल नगर पंचायत का क्या होगा और नगर का विकास कैसे होगा। अध्यक्ष और सभासदों के बीच में पहले दिन से ही शुरू हुए जंग का अंत कब होगा इस पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। नगरवासी अध्यक्ष और सभासदों के बीच शुरू हुए जंग को नगर के लिए शुभ लक्षण नहीं मान रहे है।आपको बता दे कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत संजय कुमार जायसवाल चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण किए। इस दौरान नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पंद्रह सभासदों में से तेरह सभासदों ने शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करते हुए शपथ नहीं लिया। विरोध करने वाले सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शनिवार को अलग से शपथ दिलाने की मांग की।जिसके बाद शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को शपथ न लेने वाले सभासदों को शपथ दिलाई गई।जिसमे पांच महिला सभासद समेत तेरह सभासदों ने शपथ ग्रहण किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |