जौनपुर: यूडीएसपी पोर्टल पर रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में यूडीएसपी यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म प्रशिक्षण, रजिस्ट्रेशन एवं रिर्पोटिंग के लिए समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा यह आदेशित किया गया कि अगले 2-3 दिवसों के अंदर सरकारी सभी अस्पतालों पर प्रशिक्षण कराकर रिर्पोटिंग शुरूआत कर दी जाए तथा निजी चिकित्सालयों के लिए निर्देशित किया गया कि सभी निजी रजिर्स्टड अस्पताल/ डाइग्नोस्टिक सेंटर/ पैथोलाजी लैब की दो बैचों में मास लेबल पर बैठक कर एचपीआर एवं एचएफआर संयम से रजिस्टर कर उपरोक्त आईडी के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुभाग आईडीएसपी में जाकर यूडीएसपी पोर्टल पर रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य है। जिसमें किसी भी निजी चिकित्सालय की तरफ से कोई लापरवाही न बरती जाए। यूडीएसपी पोर्टल पर 12 बिमारियों की रिर्पोटिंग की जानी है जिसका विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया जैसे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, टाइफाइड, कालरा, लेप्टोस्पाइरोसिस, स्क्रब टाइफस, डेंगू, चिकन गुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया, जैपनिज इन्सैफलाइटिस, काला जार नोटिफाइबिल बिमारिया हैं जिनकी रिर्पोटिंग सभी सरकारी व निजी चिकित्यालयों द्वारा किया जाना है। मीटिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पुरूष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ एवं ब्लॉक के सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)