जौनपुर: डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के यादव नगर बाजार में दोपहर लगभग 2 बजे बाइक से फिसल कर गिरने से बाइक सवार युवक की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार संजय पुत्र जोखन उम्र 32 वर्ष निवासी रावतपुर थाना बक्सा अपनी बाईक से अपने मित्र के साथ रामपुर से मडि़याहूं की तरफ जा रहा था, जैसे ही यादवनगर बाजार में पहुंचा था कि सड़क पर गिट्टी गिरी होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई और पीछे से आ रही डंपर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाईक पर बैठे युवक को हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी जमालापुर कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि डंपर सहित चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।