नया सवेरा नेटवर्क
- विपक्षी एकता पर सीएम पटनायक का जवाब
नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की।
मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं, एयरपोर्ट पर सीमा चिन्हित किया गया है। भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है।
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को 2024 के राष्ट्रीय चुनाव के लिए विपक्ष के साथ काम करने की संभावनाओं को नकार दिया। उन्होंने एलान किया कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यही हमेशा से हमारी योजना रही है। पटनायक ने यह भी कहा कि राजधानी की इस यात्रा में उनकी किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की कोई योजना नहीं है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ