कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री आवास वर्षा बंगले पर शिवसेना नेताओं ने मनाया जश्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मुख्यमंत्री शिंदे को बधाई देने के लिए नेताओं का लगा तांता
मुंबई। सत्ता संघर्ष मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले से एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री की कुर्सी बच गई है। शिंदे सरकार को मिली बड़ी राहत से शिवसेना में जश्न का माहौल है। गुरुवार को जैसे ही न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि 16 विधायकों के अयोग्य का फैसला विधानसभा अध्यक्ष करेंगे वैसे ही मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले से लेकर शिवसेना पार्टी कार्यालय बालासाहेब भवन और मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र ठाणे में उनके समर्थको ने जश्न शुरू कर दिया।
वर्षा बंगले पर उपस्थित सरकार के कई मंत्री,सांसद विधायक,बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल -तांशों बजाकर एक बार फिर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। न्यायालय के फैसले के बाद शिवसेना के नेता जिस प्रकार जश्न मना रहे थे ऐसा लग रहा था कि एकनाथ शिंदे दोबारा मुख्यमंत्री बने है.शिवसेना के मंत्री, विधायक और उनके नेताओं ने मुख्यमंत्री शिंदे को पगड़ी पहनाकर और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया इसके साथ -साथ सीएम शिंदे को बधाई देने के लिए विधायकों, मंत्रियो और नेताओं की लाइन लगी थी। इसी तरह बालासाहेब भवन में ढोल -ताशों के शिवसेना के नेताओं ने डांस किया और एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।