नया सवेरा नेटवर्क
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा करते हुए पाया कि विकास खण्ड धर्मापुर, सिरकोनी, बक्शा एवं मछलीशहर, करंजाकला, मुगराबादशाहपुर के टास्क फोर्स के सदस्यों ने विद्यालयों का निरीक्षण कम किया गया था जिस पर उन्हें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। निपुण क्लास में छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा की और उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि एक हजार विद्यालय को जुलाई तक निपुण बनाने का लक्ष्य है। इस दौरान टीचर ट्रेनिंग दीक्षा, मिड डे मील की वर्तमान समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 सबसे खराब प्रगति वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बुलाकर बैठक करें और कम प्रगति होने का कारण जानने की कोशिश करें और उनकी समस्याओं को दूर कराया जाए। डीबीटी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नए नामांकित बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हुए पेंडेंसी खत्म कराये। कायाकल्प कार्य मे तेजी लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इंगलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चकईपुर, रामपुर की अध्यापिका सुनीता पटेल एवं एआरपी बदलापुर ने पी.पी.टी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ